सीकर : चूल्हे की चिंगारी ने तबाह किए 3 झोपड़ें, आग की चपेट में आए 2 वर्षीय मासूम की मौत

By: Ankur Sun, 27 Dec 2020 1:37:14

सीकर : चूल्हे की चिंगारी ने तबाह किए 3 झोपड़ें, आग की चपेट में आए 2 वर्षीय मासूम की मौत

सीकर के गांव बूचावास में शनिवार दोपहर करीब एक बजे चूल्हे की चिंगारी से तीन झोंपड़ों में लगी आग से एक झोपड़े में दो वर्षीय मासूम की जलने से मौत हो गई। घटना के समय झोंपड़ों के पास चार बच्चे खेल रहे थे। चार में से एक बच्चा एक झोंपड़े में था। परिवार के लोग तारानगर गए हुए थे। जानकारी के अनुसार पीतराम भोपा शनिवार को अपनी पत्नी के स्वास्थ्य जांच को लेकर तारानगर गया हुआ था। घर में चार बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से तीन झोपड़ों में आग लग गई। आग लगने पर एक झोंपड़े में खेल रहे सूरज भोपा की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। पीतराम भोपा के बच्चे गोविंद (12), आरती (6), बुलकेस (4) व 2 वर्षीय सूरज घर पर थे, जबकि रीना (10) व रेखा (8) फेरी में गए हुए थे।

आग को देखकर लोगों ने वहां पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। आग बुझाने तक तीनों झोंपड़े जल चुके थे। आग लगने से झोंपड़ों में रखा घरेलू सामान व कपड़े भी जल गए। सूचना मिलने के बाद भालेरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। घटना को लेकर एडीएम रामरतन सौंकरिया भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

चुरू एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर मुआयना किया गया। प्रभावित परिवार के रहने के लिए अलग से व्यवस्था करवा दी गई। राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता भी प्रभावित परिवार को जल्द ही दिलवाई जाएगी।

ग्रामीणों ने दिया आर्थिक सहयोग, प्रशासन ने रहने की व्यवस्था करवाई

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया। सरपंच सीता व्यास ने 11 हजार रुपए, भालेरी थाने के एएसआई विजेंद्र शर्मा ने 5100 रुपए दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी सहयोग के लिए आगे आते हुए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। इस मौके पर मनोज व्यास, सीताराम फौजी, मदनलाल पुरोहित, बृजलाल सोनी, भागीरथ, मांगीलाल पांडिया, संतोष, विनोद पांडिया, नथमल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :

# श्रीकरणपुर : पिस्ताैल दिखाकर हुई प्रोपर्टी डीलरों से 9 लाख की लूट, नहीं लग पाया लुटेराें का सुराग

# सीकर : ये कैसी पुलिस व्यवस्था, एक ही रात में टूटे मकान और 8 दुकानों के ताले

# भीलवाड़ा : डीजे संचालक को मारने के लिए दी गई थी 50 हजार रुपए की सुपारी, पुलिस ने किया खुलासा

# बीकानेर : जबरन कार में डालकर नाबालिग को ले गया पड़ोसी, किया दुष्कर्म

# बाड़मेर : तेज रफ्तार बनी तीन लोगों की मौत का कारण, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com